भरतपुर
भरतपुर जिले में शनिवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक ओवरस्पीड कार ने सड़क पर ट्रक का टायर बदल रहे तीन जनों को रौंद डाला। इससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
हादसा सेवर थाना क्षेत्र में महुआ के पास का है। जानकारी के अनुसार दो ट्रक साथ में जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान इनमें से एक ट्रक का टायर महुआ के पास पंक्चर हो गया। इस पर दोनों ट्रकों के चालक और परिचालक चार जाने मिलकर पंक्चर टायर को बदलने का काम कर रहे थे। इस दौरान एक जना ट्रक मालिक को फोन पर सूचना देने के लिए थोड़ा साइड में चला गया। तभी एक Over Speed Car आई और टायर बदल रहे तीन चालक और परिचालकों को रौंद दिया।
हादसे में में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तीनों को आरबीएम जिला अस्पताल लेकर गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीसरे गंभीर को भी मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की शिनाख्त
मरने वालों में कुर्शेद की उम्र करीब 35 साल है। वह शीतल का बास जिला अलवर का रहने वाला है। जफरू दोनों ट्रेलर का मालिक था, वह भी शीतल का बास का रहने वाला है। कमलेश राजगढ़ का रहने वाला है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
