भरतपुर में दर्दनाक हादसा, ओवरस्पीड कार ने टायर बदल रहे तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौत

भरतपुर 

भरतपुर जिले में शनिवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक ओवरस्पीड कार ने सड़क पर ट्रक का टायर बदल रहे तीन जनों को रौंद डाला। इससे तीनों ही लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो ने मौके पर ही दम  तोड़ दिया जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

हादसा सेवर थाना क्षेत्र में महुआ के पास का है। जानकारी के अनुसार दो ट्रक साथ में जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान इनमें से एक ट्रक का टायर महुआ के पास पंक्चर हो गया। इस पर दोनों ट्रकों के  चालक और परिचालक चार जाने मिलकर पंक्चर टायर को बदलने का काम कर रहे थे। इस दौरान एक जना ट्रक मालिक को फोन पर सूचना देने के लिए थोड़ा साइड में चला गया। तभी एक Over Speed Car आई और टायर बदल रहे तीन चालक और परिचालकों को रौंद दिया।

हादसे में  में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तीनों को आरबीएम जिला अस्पताल लेकर गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने तीसरे गंभीर को भी मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की शिनाख्त
मरने वालों में कुर्शेद की उम्र करीब 35 साल है। वह शीतल का बास जिला अलवर का रहने वाला है। जफरू दोनों ट्रेलर का मालिक था, वह भी शीतल का बास का रहने वाला है। कमलेश राजगढ़ का रहने वाला है। 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?