राजस्थान पर फिर बरसेगा मौसम का कहर | IMD ने जारी किया 6 दिन का रेड अलर्ट, जयपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर 

राजस्थान एक बार फिर मौसम के कहर की जद में आने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 7 से 12 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश की आशंका है।

IMD ने बताया कि फिलहाल गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, जो अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसी सिस्टम के असर से मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर जिले के ऊपर से गुजर रही है, जिससे प्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि इन परिस्थितियों के चलते भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में आगामी 5-6 दिन तक भारी बारिश दर्ज हो सकती है। खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में 8 और 10 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, कोटा संभाग के एक-दो इलाकों में 9 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

दूसरी ओर, जोधपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में अगले 3-4 दिन बारिश में थोड़ी कमी रहने की संभावना जताई गई है। जबकि बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि इस बार जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में अगले 6 दिन तक तेज बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग ने किसानों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि बारिश की वजह से जलभराव, फसल नुकसान और बाढ़ जैसे हालातों से बचा जा सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

घूस की पहली किस्त ही फंसा गई, एडिशनल एसपी और इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | होमगार्ड बहाली पर कर रहे थे सौदा, दो लाख की थी डिमांड

NHAI का बड़ा फैसला: फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों पर टोल टैक्स में भारी कटौती, यात्रियों और व्यापारियों को मिली बड़ी राहत | जानें कितना मिलेगा फायदा

केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार

खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें