PTET 2025 परीक्षा कल | भरतपुर के 25 केंद्रों पर 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी

भरतपुर 

राजस्थान की राज्य स्तरीय प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 का आयोजन रविवार, 15 जून को जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो वर्षीय बी.एड., चार वर्षीय बी.ए. बी.एड. और बी.एससी. बी.एड. कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

पूर्व सांसद के बेटे की संदिग्ध मौत | लाइब्रेरी में लटका मिला शव, फर्श पर पड़ी थी लाश, कुंदे से झूल रहा था गमछा

जिला समन्वयक एवं रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुजाता चौहान ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम के लिए 7221 और चार वर्षीय एकीकृत कोर्स के लिए 1846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा मध्याह्न 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा से पूर्व सभी केन्द्रों पर आज पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ब्रीफिंग सत्र सम्पन्न हुआ, जिसमें परीक्षा संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में संग्रहित की जाएंगी।

सख्त प्रवेश नियम और उड़नदस्ता तैनात
जिला सह-समन्वयक डॉ. योगेन्द्र भानु ने जानकारी दी कि परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9:15 बजे से 10:30 बजे तक ही मान्य होगा। इसके बाद या बिना वैध मूल पहचान पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर तीन प्रशासनिक अधिकारियों की उड़नदस्ता टीम भी गठित की गई है, जो लगातार निरीक्षण करती रहेगी। वहीं, हर परीक्षा केन्द्र पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और पूरे शहर में पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

पूर्व सांसद के बेटे की संदिग्ध मौत | लाइब्रेरी में लटका मिला शव, फर्श पर पड़ी थी लाश, कुंदे से झूल रहा था गमछा

अंतिम घड़ी…

बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश

अब 18 डिग्री पर AC चलाना होगा बीते जमाने की बात | सरकार लाएगी नया नियम, 20 से नीचे नहीं, 28 से ऊपर नहीं होगा तापमान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें