प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता बने लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के अध्यक्ष

भरतपुर 

शनिवार को भरतपुर (Bharatpur) के एक होटल में लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) की प्री बोर्ड बैठक का आयोजन क्लब अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में आगामी वर्ष में होने वाले सेवा कार्यों पर चर्चा की गयी। इसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर्स एवं सीए डे, पदस्थापना कार्यक्रम, पौधारोपण, मेडिकल कैम्प, सेवा सप्ताह आदि कार्यक्रमों पर चर्चा की गई 

इसके साथ ही बैठक में नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन रमेशचंद सिंघल ने वर्ष 2025-26 की टीम की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष पद पर एम.एस.जे.कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार गुप्ता को, सचिव पद पर रूपेन्द्र चौधरी एवं कोषाध्यक्ष पद पर संजय खण्डेलवाल को चुना गया। इस अवसर पर लायन प्रोफेसर गुप्ता ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर पूर्ण समर्पण के साथ समाज की सेवा करेंगे साथ ही दीन दुखियों की पीड़ाओं को दूर कर क्लब को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि परसेवा में ही हमारा जीवन सफल है। रीजन प्रशासक लायन प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर रीजन चैयरपर्सन लायन प्रवीण फौजदार को प्रांत में सर्वश्रेष्ठ आर सी चुने जाने पर एवं नये पीएसटी सदस्यों तथा पदाधिकारियों का क्लब द्वारा भव्य सम्मान किया गया।

बैठक में प्रवीण फौजदार, प्रेमपाल सिंह, मोहन मंगलानी, अजय मंगा, अनिल अरोड़ा, रामवीर डागुर, कृष्ण पाल सिंह, मनोज फौजदार, प्रमोद शर्मा, ज्ञानसिंह गुर्जर, विजय सिंह, राजकुमार, अजय खण्डेलवाल, अनुराग खण्डेलवाल, शेखर खण्डेलवाल आदि क्लब पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन समाज की सेवा के संकल्प के साथ सहभोज से संपन्न हुआ।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

1 जुलाई से रेलवे सफर हो जाएगा महंगा | मेल, एक्सप्रेस और AC ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी, जानें नई दरें और किस पर पड़ेगा सीधा असर

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें