स्वच्छता से सशक्तिकरण तक: एनएसएस शिविर का दूसरा दिन; कंजौली गांव में सफाई, नुक्कड़ नाटक और साइबर अवेयरनेस का असरदार संदेश

भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का द्वितीय दिवस पूरी सक्रियता और सामाजिक सरोकार के साथ शुरू हुआ। प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा के निर्देशन में एन.एस.एस. प्रभारी योगेन्द्र सिंह तथा चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी—श्रीमती अंशु गुप्ता, श्री निशांत सिंह चौहान और सुश्री प्रीति मौर्य—ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं एन.एस.एस. गीत के साथ दिन की शुरुआत कराई।

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

“स्वच्छता ही सेवा है” थीम को ज़मीन पर उतारते हुए स्वयंसेविकाएं  गोद लिए गांव कंजौली पहुंची। गांव की गलियों से लेकर ऐतिहासिक प्राचीन श्री ठोरसनाथ बाबा मंदिर परिसर तक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। श्रमदान के साथ छात्राओं ने मंदिर के दर्शन कर परिसर को स्वच्छ किया—जिसे गाँववासियों ने सराहा।

इसके बाद महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। सामाजिक कुरीतियों पर करारा संदेश और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की प्रभावी पुकार ने ग्रामीणों का ध्यान खींचा; उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि जीतेन्द्र गगवानी, निरीक्षक, साइबर पुलिस थाना ने साइबर अवेयरनेस पर व्याख्यान दिया। उन्होंने इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया और ऑनलाइन सेवाओं के सुरक्षित उपयोग पर जोर देते हुए फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, हैकिंग और साइबर बुलिंग जैसे खतरों से बचाव के उपाय समझाए। एन.एस.एस. प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने “डिजिटल बनें, लेकिन सुरक्षित रहें” का संदेश देते हुए स्वयंसेविकाओं के माध्यम से समाज को जागरूक बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मनेन्द्र शर्मा,  देवी सहाय मीणा,  मनीष पुरी,  दीपक, सुश्री नेहा,  उज्जवल सैन, राहुल राणा, जीवन, जोगेन्द्र, राहुल, श्रीमती कुमकुम सैनी, नारायण पटेल, सुरेन्द्र शर्मा सहित एन.एस.एस. की स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।