भरतपुर
अपनी बहन और भांजे की हत्या का बदला लेने के लिए दिया था वारदात को अंजाम
भरतपुर के डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज आक्कहिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे घटना के करीब पंद्रह दिन बाद 13 जून रविवार को बयाना के पास के एक गांव से गिरफ्तार किया। उस पर 5 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित था। अनुज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए धौलपुर की तरफ से बयाना होते हुए जा रहा था।आरोपी से हत्याकांड का पूरा सीन दुबारा रिक्रिएट कराया जाएगा। आरोपी से हत्याकांड के उपयोग में ली गई हथियार अभी बरामद नहीं हुआ हैं। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। इस मामले में चार जनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुकाहै। डॉक्टर दंपती की 28 मई की शाम को शहर के नीम दा गेट के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये है मामला
डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की 28 मई की शाम को शहर के नीम दा गेट के पास गोलियों से भून कर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।आपको बता दें कि डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उसने दो साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी। दीपा गुर्जर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी अनुज की बहन थी।
भरतपुर IG प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए ही मुख्य आरोपी अनुज ने इस वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को अपने विला में रखने लगा था। दीपा गुर्जर आरोपी अनुज की बहन थी। मृतका दीपा इस विला में 1 नंवबर 2019 को पार्लर खोलने वाली थी। तब निमंत्रण कार्ड में डॉ. सुदीप का नाम छपा देखकर उनकी पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद सुदीप की पत्नी सीमा ने दीपा को सबक सिखाने दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा और उसके बेटे की मौत हो गई। तब कोतवाली थाना पुलिस ने डॉ. सुदीप और डॉ. सीमा को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार दीपा गुर्जर और शौर्य की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद उसका भाई अनुज बदला लेने की फिराक में था। डॉक्टर सुदीप और डॉक्टर सीमा के जेल से बाहर आने पर अनुज ने अपने मामा के लड़के महेश के साथ मिलकर डॉक्टर दंपती की हत्या की योजना बनाई। उनकी रेकी करना शुरू किया। लॉकडाउन में सड़कें सूनी होने पर अनुज को मौका मिल गया। 28 मई को शाम 5 बजे डॉक्टर दंपती अपनी कार से श्री राधा चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान नीम दा गेट के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बाइक आगे लगाकर रुकवाया। खुद बाइक से उतरे और कार में मौजूद डॉक्टर सुदीप व उनकी पत्नी सीमा को ताबड़तोड़ गोलियां मारने के बाद भाग निकले।
ये भी पढ़ें
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम