भरतपुर
अपनी बहन और भांजे की हत्या का बदला लेने के लिए दिया था वारदात को अंजाम
भरतपुर के डॉक्टर दंपती हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज आक्कहिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे घटना के करीब पंद्रह दिन बाद 13 जून रविवार को बयाना के पास के एक गांव से गिरफ्तार किया। उस पर 5 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित था। अनुज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए धौलपुर की तरफ से बयाना होते हुए जा रहा था।आरोपी से हत्याकांड का पूरा सीन दुबारा रिक्रिएट कराया जाएगा। आरोपी से हत्याकांड के उपयोग में ली गई हथियार अभी बरामद नहीं हुआ हैं। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। इस मामले में चार जनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुकाहै। डॉक्टर दंपती की 28 मई की शाम को शहर के नीम दा गेट के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये है मामला
डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता की 28 मई की शाम को शहर के नीम दा गेट के पास गोलियों से भून कर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।आपको बता दें कि डॉ. सीमा गुप्ता पर आरोप था कि उसने दो साल पहले पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर और उसके बेटे की जलाकर हत्या कर दी थी। दीपा गुर्जर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी अनुज की बहन थी।
भरतपुर IG प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि इसी हत्या का बदला लेने के लिए ही मुख्य आरोपी अनुज ने इस वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर सुदीप अपनी कथित प्रेमिका दीपा गुर्जर को अपने विला में रखने लगा था। दीपा गुर्जर आरोपी अनुज की बहन थी। मृतका दीपा इस विला में 1 नंवबर 2019 को पार्लर खोलने वाली थी। तब निमंत्रण कार्ड में डॉ. सुदीप का नाम छपा देखकर उनकी पत्नी डॉ. सीमा को अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद सुदीप की पत्नी सीमा ने दीपा को सबक सिखाने दीपा और उसके बेटे शौर्य को कमरे में बंद कर स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी। इससे दीपा और उसके बेटे की मौत हो गई। तब कोतवाली थाना पुलिस ने डॉ. सुदीप और डॉ. सीमा को हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार दीपा गुर्जर और शौर्य की जिंदा जलाकर हत्या करने के बाद उसका भाई अनुज बदला लेने की फिराक में था। डॉक्टर सुदीप और डॉक्टर सीमा के जेल से बाहर आने पर अनुज ने अपने मामा के लड़के महेश के साथ मिलकर डॉक्टर दंपती की हत्या की योजना बनाई। उनकी रेकी करना शुरू किया। लॉकडाउन में सड़कें सूनी होने पर अनुज को मौका मिल गया। 28 मई को शाम 5 बजे डॉक्टर दंपती अपनी कार से श्री राधा चौराहे की ओर जा रहे थे। इस दौरान नीम दा गेट के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को बाइक आगे लगाकर रुकवाया। खुद बाइक से उतरे और कार में मौजूद डॉक्टर सुदीप व उनकी पत्नी सीमा को ताबड़तोड़ गोलियां मारने के बाद भाग निकले।

ये भी पढ़ें
- हिमाचल राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 कानूनगो नायब तहसीलदार बने, जानें किसका कहां हुआ तबादला
- Breaking News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पेंशन योजना (UPS) का नया नोटिफिकेशन जारी, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
- रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, SDM दफ्तर में छापा, रीडर और दलाल 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- भुसावर में 14 शिविरों में कराए 552 निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन | भारत विकास परिषद
- जो धौंस जमाती थी लेक्चरर, वो खुद फंस गई जाल में | 15 हजार की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों दबोचा
- खौफनाक मंजर! घर से उठी बदबू, दरवाजा तोड़ा तो मिली तीन लाशें—15 दिन से सड़ रहे थे शव | आत्महत्या या कोई गहरी साजिश? कारोबारी परिवार की रहस्यमयी मौत से सनसनी
- राजस्थान के इस विश्वविद्यालय में करोड़ों का खेल? कुलपति पर संगीन आरोप, हाईपावर जांच कमेटी गठित | राज्यपाल ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
- चीखों के बीच मौत की दस्तक: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली एक ही परिवार की 6 जिंदगियां
- UPI पर सरकार का बड़ा दांव; छोटे व्यापारियों को मिलेगा फायदा, जानिए कैसे | बैंकों के लिए भी कड़े नियम
- कांस्टेबल ने दी धमकी – घूस दो, वरना उठा ले जाऊंगा; ACB ने रंगे हाथ दबोच लिया