जयपुर
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह चौधरी के नेतृत्व में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की। मुलाकात में पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन का मुद्दा प्रमुख रहा। मंत्री ने प्रतिनिधि दल को स्पष्ट रूप से सकारात्मक आश्वासन दिया है।
बैठक में क्या हुआ
मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा 14 अक्टूबर 2025 को अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के संबंध में जारी आदेश पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों पर भी लागू किया जाएगा, और कैडर पुनर्गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।
इसी संदर्भ में महासंघ ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत लगभग 16,000 मंत्रालयिक कर्मचारी पहले से ही राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के अभिन्न सदस्य हैं और उन्हें अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों के समान सभी परिलाभ दिलाने के लिए महासंघ लगातार प्रयत्नशील है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल
- राज सिंह चौधरी (प्रदेशाध्यक्ष)
- वीरेंद्र दाधीच
- कमलेश शर्मा
- सुनील मोदी
- सतवीर सिंह राजावत
- विवेक गुप्ता
- यतेंद्र सिंह चौहान
- विजय सिंह राजावत
- जितेंद्र सिंह राठौड़
- मुकेश मुद्गल
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
