पत्रकार राजेश खण्डेलवाल राष्ट्रीय सह संयोजक नियुक्त

खण्डेला-धाम (सीकर)


खण्डेला धाम की मीडिया व प्रचार-प्रसार समिति


खण्डेलवाल वैश्य समाज के तीर्थस्थल खण्डेला धाम ट्रस्ट की मीडिया व प्रचार-प्रसार समिति में भरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को राष्ट्रीय सह संयोजक नियुक्त किया है।

सीकर जिले के खण्डेला में स्थित श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थस्थान ट्रस्ट (खण्डेला-धाम) के मैनेजिंग ट्रस्टी पुरुषोत्तम गुप्ता बूसर ने बताया कि यह नियुक्ति सत्र 2021-2023 के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की मीडिया व प्रचार-प्रसार समिति (अ) में अजय कुमार खण्डेलवाल ठाकुरिया दिल्ली एनसीआर के संयोजक होंगे, जबकि ट्रस्ट की राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार-प्रसार समिति (ब) में गिर्राज प्रसाद केदावत, जयपुर को  संयोजक तथा वीरेन्द्र कुमार गुप्ता मामोडिया, जयपुर और भरतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खण्डेलवाल को सह संयोजक नियुक्त किया है




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?