राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: बेकाबू पिकअप ने खाई पलटी, एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

झुंझुनू 

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में गुढागौड़जी के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू पिकअप पलट जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को झुंझुनूं के BDK अस्पताल लाया गया। हादसे में पिकअप में सवार आठ जनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन ने राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार झुंझुनू के बडाउ की ढाणी के एक ही परिवार के करीब 25 लोग एक पिकअप में सवार होकर उदयपुरवाटी के लोहागर जी में मनसा माता मंदिर के दर्शन करने गए थे।  मंदिर से लौटते समय लीला वाली ढाणी गांव के पास गुढ़ा रोड पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों को झुंझुनू गंभीर अवस्था में बीडीके अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ व डीवाईएसपी शंकरलाल छाबा, झुंझुनू सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर बीडीके अस्पताल पहुंच गए।

इनकी हुई मौत
कैलाश (35) पुत्र गिरधारी लाल यादव, भंवरलाल (35) पुत्र रिछपाल यादव, सुमेर (50) पुत्र गिरधारी लाल यादव, राजबाला (35) पत्नी सुमेर यादव, अर्पित (15) पुत्र शिवकरण यादव, मनोहर (50) पुत्र प्रभात राम, नरेश (16) पुत्र श्रवण यादव और कर्मवीर (20) पुत्र सुमेर की मौके पर मौत हुई है।  इलाज के दौरान बलवीर (40) पुत्र रमेश और सावित्री (45) पत्नी श्रवण ने भी  दम तोड़ दिया। राहुल पुत्र सुमेर, विमला तथा ऊषा पत्नी रामजीलाल को जयपुर रेफर किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में वृद्ध की मौत हो गई थी। 14 दिन पूरे होने पर परिवार के लोग व रिश्तेदार अस्थियां विसर्जन करने के लिए लोहार्गल गए थे। वापस लौटते समय लीलां की ढाणी व हुकुमपुरा के बीच सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। स्पीड में पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसके बाद पलट गई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?