तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित

भरतपुर 

लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के “सेवाकुंर सप्ताह” के चौथे दिन मंगलवार को क्लब के सदस्यों ने प्रकृति की गोद में योग, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से तनाव और चिंता से मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे मल्टीपरपज चौराहे के पास स्थित न्यूट्रिशन क्लब हाउस में किया गया, जहां वातावरण सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य चेतना से भर उठा।

क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि तेज़ रफ्तार जीवन में लोग अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे हैं, जिसका नतीजा अनेक शारीरिक और मानसिक बीमारियों के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा, “यदि हम प्रतिदिन कुछ समय योग और ध्यान को दें, तो जीवन से चिंता और तनाव स्वतः दूर हो जाते हैं। योग न केवल शरीर को बल्कि मन को भी संतुलित करता है।”

कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार और लायन जीतेश पटेल ने सभी को योगाभ्यास कराया और कहा कि “स्वास्थ्य के प्रति सजगता ही असली सेवा है।”

इस अवसर पर वेलनेस कोच अंकुर राजपूत ने “स्वस्थ जीवनशैली और शुद्ध आहार” पर पीपीटी के माध्यम से प्रेरक प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि फास्ट फूड की जगह प्राकृतिक आहार, जैसे गुड़, सेंधा नमक, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भोजन अपनाना चाहिए। उन्होंने चेताया कि अल्कोहल, तंबाकू और तनाव हमारे स्वास्थ्य के सबसे बड़े दुश्मन हैं।

कार्यक्रम में लायन रमेश चंद सिंघल, प्रेमपाल सिंह, डॉ. मगन प्रसाद, रूपेंद्र चौधरी, संजय खंडेलवाल, कमल कपूर, अनिल अरोड़ा, गोविंद खंडेलवाल, प्रमोद खंडेलवाल, मोहन मंगलानी, अजय लोहिया, योगेश चाहर, होम चंद कंसल, सुशील कंसल और नंदराम सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने योग और ध्यान के इस सत्र को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित

आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें