लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) की बोर्ड बैठक में 2026 की सेवा कार्ययोजना तय की गई। पारिवारिक मिलन, होली मिलन और मानवता सेवा को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
जोधपुर। मानवता की सेवा को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने का संकल्प बुधवार को उस समय और मजबूत हुआ, जब लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड ऑफ डायरेक्टरी की बैठक श्री भूतल एस्टेट फार्म हाउस में आयोजित की गई। बैठक में क्लब के सभी सदस्यों ने नव वर्ष 2026 में किए जाने वाले सेवा, सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने अब तक किए गए सेवा कार्यों और आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर निरंतर मानवता की सेवा के पथ पर आगे बढ़ रहा है और इसमें सभी साथियों का सहयोग क्लब की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सेवा के प्रति यही समर्पण क्लब को निरंतर सक्रिय और प्रभावी बनाए हुए है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 03 जनवरी 2026, शनिवार को आगरा रोड स्थित धर्मा रिसोर्ट में सांस्कृतिक एवं पारिवारिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां सभी सदस्य नए उत्साह और नई ऊर्जा के साथ सहभागिता करेंगे। इसके साथ ही आपसी सौहार्द, परस्पर प्रेम और भाईचारे को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
क्लब सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि आज की आपाधापी भरी जिंदगी में शांति और सामाजिक मिठास केवल सेवा कार्यों के माध्यम से ही संभव है। इस अवसर पर सभी लायन साथियों ने तन-मन-धन से पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को साहित्यिक रंग देते हुए लायन राजेन्द्र सिंह एवं लायन कमल कपूर द्वारा काव्य पाठ भी किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा।
बैठक में पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह, एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार, लायन डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, लायन रूपेंद्र चौधरी, लायन संजय खंडेलवाल, लायन अशोक तांबी, लायन राजेन्द्र सिंह, लायन विजय सिंह, लायन अजय मंघा, लायन धर्मवीर सिंह, लायन मनोज फौजदार, लायन प्रमोद खंडेलवाल, लायन रामवीर डागुर, लायन के.पी. सिंह, लायन राजकुमार फौजदार, लायन जीतेश पटेल, लायन दीपक गोयल, लायन ज्ञान सिंह, लायन अनिल अरोड़ा, लायन कोमल सिंह, लायन कमल कपूर, लायन शेखर खंडेलवाल, लायन प्रमोद शर्मा, लायन अनुराग खंडेलवाल, लायन अजय लोहिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
