कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा (Kota Government Arts College) में उपभोक्ता क्लब के तहत उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उपभोक्ता अधिकारों व कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में उपभोक्ता क्लब के तत्वावधान में उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रमेश चन्द मीना द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोशन भारती ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा प्रो. (डॉ.) विजय पंचोली उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) दीपा चतुर्वेदी ने की।
मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) अमिताभ बासु ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं के अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे जागरूक उपभोक्ता बनकर न केवल अपने हितों की रक्षा करें, बल्कि समाज में उपभोक्ता चेतना को भी मजबूत करें।
कार्यक्रम में संकाय सदस्यों डॉ. विवेक मिश्र, डॉ. रामोतार मेघवाल एवं डॉ. जितेन्द्र जांगिड़ ने भी उपभोक्ताओं के अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर अपने विचार रखे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. पूनम मैनी एवं डॉ. गीता बाई मीना ने कुशलतापूर्वक निभाया।
विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निबंध पाठ एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. बसन्त बामनिया एवं श्री अमित वर्मा रहे।
कार्यक्रम में संजय लकी, प्रमिला श्रीवास्तव, नीलम गोयनका, महावीर साहू, कल्पना श्रृंगी, सिकन्दर सुथार, उन्नति जानु, उज़मा खानम सहित अनेक संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना और समाज में उपभोक्ता चेतना को सुदृढ़ करना रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
