जयपुर
राजधानी जयपुर की सड़कों पर मंगलवार अल सुबह गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल बलाई को उनके साले और आरएसी के जवान अजय ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। वर्दी पहने हुए आरोपी वारदात के बाद सीधे फुलेरा थाने पहुंचा, रायफल पुलिस के हाथ में थमाई और बोला – ‘मार दिया मैंने।”‘थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ देर तक अवाक रह गए।
घटना जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र की वाटिका सिटी में हुई। जब इंस्पेक्टर शंकर लाल सुबह की सैर पर निकले थे, तभी अजय कैब से उतरा और 4-5 राउंड फायरिंग कर दी। गोलियां शरीर में धंसती चली गईं और शंकर लाल वहीं ढेर हो गए।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ये हत्याकांड किसी गैंगवार या लूटपाट का नहीं, बल्कि घरेलू विवाद का नतीजा है। बताया जा रहा है कि शंकर लाल ने अपने साले अजय की एक युवती से सगाई कराई थी, जो बाद में किसी और से प्रेम करने लगी। यही बात जीजा-साले के रिश्ते में जहर बन गई — और अंत हुआ खून से।
फिलहाल आरोपी हिरासत में है, एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं, और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें