जयपुर
बुधवार सुबह जयपुर (Jaipur) के जामडोली इलाके में जो हुआ, उसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया। घर के अंदर दो लाशें थीं — एक फर्श पर पड़ी हुई, दूसरी पंखे से लटकी हुई।
पति–पत्नी का रिश्ता पहले ही शक और झगड़ों की आग में झुलस रहा था, और अब वही शक मौत बनकर सामने आया।
पुलिस के मुताबिक, पति ने घरेलू विवाद के दौरान पत्नी का गला घोंट दिया। कुछ देर बाद जब होश टूटा, तो अपराधबोध और पकड़े जाने के डर ने उसे भी खुदकुशी की राह पर धकेल दिया। दरवाज़ा अंदर से बंद था। जब बेटा मंदिर से लौटा, तो मां की निर्जीव देह ज़मीन पर पड़ी थी और पिता फंदे से झूल रहे थे। उसके शोर मचाते ही लोग जुट गए और पुलिस को खबर दी गई।
थोड़ी देर में जामडोली थाने के एसएचओ प्रह्लाद नारायण मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत जुटाए — टूटी चुड़ियाँ, बिखरे कपड़े, और दीवार पर उखड़ी हुई कीलें। जांच में साफ हुआ कि हत्या पहले हुई और आत्महत्या बाद में।
पुलिस ने दोनों शवों को एसएमएस अस्पताल भेज दिया है और बेटे के बयान पर मामला दर्ज किया है। मोहल्ले में लोग अब भी हैरान हैं — जो घर कल तक हंसी की आवाज़ों से भरा था, वहां आज सिर्फ सन्नाटा और सवाल हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें