जयपुर
रसोई पर महंगाई की मार थमने का नाम ही नहीं ले रही। सरस घी की कीमतें बढ़ने के बाद अब जयपुर डेयरी ने दूध पीने वालों को करारा झटका दिया है। 25 अगस्त की शाम से जब भी सप्लाई पहुंचेगी, हर पैक पर उपभोक्ताओं की जेब और ढीली हो जाएगी।
जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) प्रशासन ने दूध की सभी वैराइटी पर 2 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा कर दिया है। इसका सीधा असर जयपुर और दौसा जिले के लाखों परिवारों पर पड़ेगा, जहां रोज़ाना 11.60 लाख लीटर से ज्यादा दूध सप्लाई होता है।
डेयरी प्रबंध संचालक मनीष फौजदार के मुताबिक, यह कदम दुग्ध उत्पादकों को बेहतर मूल्य देने के लिए उठाया गया है। लेकिन उपभोक्ताओं के लिए इसका मतलब है कि अब सुबह की चाय से लेकर बच्चों के दूध का गिलास तक जेब पर और भारी पड़ेगा।
नए दाम इस प्रकार होंगे
सरस गोल्ड दूध: ½ लीटर ₹34 (पहले ₹33), 1 लीटर ₹68 (पहले ₹66), 6 लीटर पैक ₹408
सरस स्टैंडर्ड दूध: ½ लीटर ₹30 (पहले ₹29), 1 लीटर ₹60 (पहले ₹58)
सरस टोन्ड दूध: ½ लीटर ₹27 (पहले ₹26), 1 लीटर ₹54 (पहले ₹52), 6 लीटर पैक ₹324
सरस स्मार्ट दूध: ½ लीटर ₹23 (पहले ₹22), 1 लीटर ₹46 (पहले ₹44)
सरस लाइट दूध: 400 मि.ली. ₹16 (पहले ₹15)
साथ ही, डेयरी बूथ संचालकों का कमीशन भी अब 1.56 रुपए से बढ़कर 1.62 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
80 हजार की मांग का हुआ भंडाफोड़ | वन अधिकारी और वनपाल 20 हजार एडवांस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बिहार में सड़क पर मौत का तांडव | ट्रक से कुचले गए गंगा स्नान से लौट रहे 8 श्रद्धालु, 7 महिलाएं शामिल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
