शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

भरतपुर (Bharatpur) के फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टिट्यूट में 28 दिसंबर तक चलने वाले पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शतरंज की बारीकियाँ सिखाई जा रही हैं।

मानसिक कसरत और रणनीति के खेल शतरंज को बच्चों के जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टिट्यूट, जयंती नगर में “शह मात चलो” अभियान के तहत पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। यह संस्था का 14वां निःशुल्क शतरंज शिविर है, जिसका आयोजन 28 दिसंबर तक किया जा रहा है।

शिविर में बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है। प्रशिक्षण के दौरान शतरंज खेल की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया, वहीं बीच-बीच में हौसला बढ़ाने के लिए शतरंज से जुड़े प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया, जिससे बच्चों में सीखने की ललक और बढ़ती दिखी।

संस्था निर्देशक एवं आयोजक पवन पाराशर ने कहा कि शतरंज केवल खेल नहीं, बल्कि एक प्रभावी मानसिक व्यायाम है, जो बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि शतरंज में जितना अधिक मस्तिष्क का उपयोग किया जाता है, उतना ही उसका विकास होता है। बच्चों को यह खेल जरूर खेलना चाहिए और शिविर में जो कुछ सीखा जाए, उसे जीवन में अपनाना ही इसकी वास्तविक सार्थकता है।
उन्होंने बताया कि शतरंज की जटिलता के कारण सामान्यतः लोग इससे दूरी बना लेते हैं, लेकिन इसी सोच को बदलने के उद्देश्य से पिछले 13 वर्षों से लगातार निःशुल्क शतरंज शिविर आयोजित कर आमजन में इस बौद्धिक खेल के प्रति रुचि जाग्रत करने का भागीरथ प्रयास किया जा रहा है, जो आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

शिविर की खास बात यह रही कि इसमें सबसे कम उम्र की प्रतिभागी पृष्टि चाहर भी पूरे उत्साह के साथ भाग ले रही हैं।

इस अवसर पर संस्था निर्देशक पवन पाराशर, मार्गदर्शक कमलेश पाराशर, तकनीकी एक्सपर्ट आकाश शर्मा सहित दर्शील गुद्देनिया, नरेश सोनी, बबिता कुमारी, प्रिया गोला, पलक मीना, मोहिनी शर्मा, देवांश, पृष्टि चाहर, अतुल सिंह, अनंत शर्मा, सागर सोनी, आयुष सोनी, नोबेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जहां गुमनाम दुकान का पता था, उसी पते पर ₹3,000 करोड़ का कर्ज मंजूर! | CBI जांच में सामने आया सरकारी बैंकों का चौंकाने वाला खेल

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।