चालों से जगेगी सोच की धार | भरतपुर में 14वां निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर 24 से

भरतपुर (Bharatpur) के जयंती नगर में फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट द्वारा 24 से 28 दिसम्बर 2025 तक 14वां निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर। राज्य स्तरीय खिलाड़ियों से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नियमों का प्रशिक्षण और निःशुल्क अध्ययन सामग्री।

भरतपुर 

फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट, जयंती नगर (भरतपुर) द्वारा प्राचीन भारतीय मानसिक खेल शतरंज के प्रति लोगों में फैली उदासीनता को बदलने और युवा पीढ़ी के बीच इस खेल को जीवित रखने के उद्देश्य से 14वां निःशुल्क पाँच दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 24 से 28 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा।

शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों नियमों से परिचित कराया जाएगा। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय खिलाड़ियों द्वारा दिया जाएगा, ताकि प्रतिभागियों को खेल की बारीकियों की व्यावहारिक समझ मिल सके। साथ ही, शिविर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शतरंज से संबंधित अध्ययन सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा।

आयोजक एवं शतरंज खेल प्रेमी पवन पाराशर ने बताया कि शतरंज बुद्धि और धैर्य का खेल है, जो एकाग्रता बढ़ाने का सशक्त साधन है। उन्होंने कहा कि शतरंज का जन्मदाता भारत ही है और इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संस्था पिछले 13 वर्षों से निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर रही है। यह संस्था का निःशुल्क 14वां शिविर है और भविष्य में भी ऐसे शिविर अनवरत जारी रहेंगे।

पंजीकरण सूचना:
इच्छुक व्यक्ति दोपहर 1 बजे तक फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टीट्यूट, जयंती नगर, सिंघल ऑयल मिल के सामने, भरतपुर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।