भरतपुर के वार्ड 43 में गरीब असहाय व गाड़िया लोहार परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

भरतपुर 

भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में कोरोना महामारी से पीड़ित गरीब असहाय लोगों को आटे, दाल, मसाले की 21किटों का वितरण सेवानिवृत श्रीनिवास शर्मा ने किया।  भामाशाह परिवार पूर्व में भी अपनी मां की स्मृति में 31किटों का वितरण कर चुका है।

वार्ड पार्षद दीपक मुदगल अपने व जन सहयोग के माध्यम से वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को समय समय पर सहयोग हेतु अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने वार्ड में  250 से अधिक पौधों का रोपण  भी लोगों के सहयोग से कराया।

पार्षद ने कहा कि कोरोना काल में मजदूर वर्ग की व्यवस्था बहुत खराब हो गई है। इस कारण उनका जीवन यापन करना दुर्लभ हो गया है। उन्होंने सभी संपन्न परिवारों से  किसी न किसी रूप में लोगों का  सहयोग प्रदान करने की अपील की।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?