भरतपुर
भरतपुर में खाद की किल्ल्त के चलते किसानों में मारामारी मची है। इसी मारा-मारी के बीच मंगलवार को किसानों को जैसे ही पता चला कि भरतपुर की सरसों मंडी में खाद मिल रही है तो सुबह तड़के से ही वहां भीड़ जमा हो गई और पहले पाने के चक्कर में मारामारी मच गई।
इसी दौरान दो लोगों में तो लात-घूंसे और थप्पड़बाजी हो गई। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान कई महिलाएं तो जमीन पर गिर गईं। झगड़े की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
किसानों का कहना है कि किसान मानसून के बाद अब खाद के लिए भटक रहे हैं। पूरे जिले में इसकी किल्ल्त बनी हुई है। कई जगह ब्लैक में खाद बिक रहा है। किसानों को पड़ौसी राज्य उत्तर प्रदेश जाना पड़ रहा। फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। दूसरे प्रदेश के होने का हवाला देकर खाली हाथ लौटा दिया जा रहा है।
किसानों ने बताया कि उनकी फसल खराब हो रही है। अगर उन्हें खाद नहीं मिली तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी। उनका कहना है कि उनके जीवन का यही एक आधार है।
30 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की जरूरत
कृषि विभाग के अनुसार भरतपुर जिले में इस वर्ष करीब 3.65 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी फसल की बुवाई होनी है। इसके लिए औसतन करीब 30 हजार मैट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता है। बीते 3 महीने में जरूरत से काफी कम उर्वरक किसानों को उपलब्ध हो पाया है। जिले के किसानों को अगस्त में 4000 मीट्रिक टन, सितंबर में 6500 मीट्रिक टन उर्वरक बेची गई थी। जबकि अक्टूबर माह में अब तक सिर्फ 2500 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
