करंट से घायल बच्चों को क्षतिपूर्ति देने और भरतपुर जवाहर नगर के पार्क से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग

भरतपुर 

भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 के पार्षद दीपक मुदगल ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन देकर हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर स्थित पार्क में करंट से घायल बच्चों को क्षतिपूर्ति देने और  ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है

ज्ञापन में बताया गया कि 25 नवंबर, 2021को हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर स्थित पार्क की बाउंड्री पर लगे ट्रांसफार्मर से रेलिंग में आए करंट से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण जयपुर एसएमएस के लिए रैफर कर दिया था। मौके पर थाना मथुरा गेट पुलिस व बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने वार्ड की जनता से दो दिन में ट्रांसफार्मर हटाने का विश्वास दिलाया लेकिन एक माह से अधिक होने को है, पर अभी तक कोई भी अधिकारी वापिस लौटकर नहीं आया।

पार्षद दीपक मुदगल ने ज्ञापन की प्रति स्थानीय विधायक, ऊर्जा मंत्री जयपुर, संभागीय आयुक्त भरतपुर व मुख्य परिचालन अधिकारी बी ई एस एल भरतपुर को भी भेजी है। जिला कलक्टर भरतपुर अतिशीघ्र कार्यवाही का विश्वास दिलाया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?