भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक (IG) राहुल प्रकाश से मिला और महिला उद्यमियों की सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण और घना शीशम तिराहे पर पुलिस व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने IG से मांग की कि जो महिलाएं अपना व्यवसाय चला रही हैं, सप्ताहिक हाटों में व्यापार कर रही हैं या पारिवारिक व्यवसाय में सहयोग दे रही हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित की जाए। इस पर IG राहुल प्रकाश ने सभी महिला उद्यमियों और संस्थाओं को पुलिस एप से जुड़ने की सलाह दी, ताकि पुलिस सीधे तौर पर मदद और निगरानी दे सके। साथ ही उन्होंने थानों को भी महिला व्यापारियों की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल ने भरतपुर के व्यस्त घना शीशम तिराहे पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था की मांग की, जिस पर IG ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा साइबर क्राइम में लगातार बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रतिनिधियों ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने की मांग रखी। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के साथ जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंघला सहित अन्य प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UPI यूजर्स तैयार हो जाएं! 16 जून से हर पेमेंट के साथ कुछ बदलेगा | आपको चौंकाएगा नया अनुभव
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें