भरतपुर
भरतपुर के जनाना अस्पताल में ACB ने एक डाक्टर के लिए एक संविदाकर्मी को पांच हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संविदाकर्मी का नाम सहदेव है और वह बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए एक मरीज के पति से 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिस डाक्टर के लिए घूस मांगी गई उसका नाम सुनील मीणा बताया जा रहा है। वह ACB कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल से फरार हो गया।
यह है मामला
परिवादी यादराम ने पत्नी चमेली को सात जुलाई को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया था। चमेली का इलाज डॉक्टर सुनील मीणा कर रहा था जिस पर डॉक्टर ने चमेली के पति को बच्चेदानी के ऑपरेशन करवाने को कहा और खुद ऑपरेशन करवाने के एवज में परिवादी से 6 हजार रुपए की मांग की, लेकिन सौदा 5 हजार रुपए में तय किया गया। इसकी शिकायत यादराम ने ACB में की जिस पर ACB ने 8 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया। एसीबी के कहने पर यादराम रिश्वत देने पहुंचा लेकिन डाक्टर ने खुद रिश्वत न लेकर संविदाकर्मी को भेज दिया और 5 हजार की रिश्वत लेते ACB ने डॉक्टर के सहयोगी सहदेव को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई की भनक डॉक्टर सुनील मीणा को लग गई और वह अस्पताल से फरार हो गया। डॉक्टर के सहयोगी सहदेव ने ACB को बताया की वह पैसे डॉक्टर के कहने पर ले रहा था। वहीं दूसरी तरफ फरार डॉक्टर के घर पर मथुरा गेट थाना पुलिस के पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
ACB ने मुख्य आरोपी डॉक्टर सुनील मीणा को माना है क्योंकि परिवादी से पैसे की डिमांड डॉक्टर ने की थी, लेकिन डॉक्टर ने सीधे पैसे न लेकर संविदाकर्मी के जरिये घूस लेनी चाही और वह ACB के चंगुल में फंस गया। ACB के सीओ परमेश्वर लाल के निर्देश के बाद डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई