जयपुर
इंडिया-न्यूजीलैंड के मैच से 4 दिन पहले जयपुर में टाइम बम मिलने से सनसनी फ़ैल गई। टाइम बम केक बॉक्स में रखा था। और इसे कोई अज्ञात व्यक्ति जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल के पास एक नाले के पास फेंक कर चला गया। इसके साथ एक धमकी भरा पत्र भी था। पुलिस ने टाइमर लगे हुए इस बम को डिफ्यूज कर दिया है।
बम की जैसे ही सूचना मिली, सभी जगह हड़कंप मच गया। जयपुर पुलिस अलर्ट हो गई। बीडीएस (बॉम्ब डिफ्यूज स्क्वाड) और डॉग स्क्वॉयड टीम को बुला कर टाइमर लगे हुए बम को डिफ्यूज कर दिया गया। बम के साथ एक धमकी भरा पत्र भी भेजा गया है।
गारमेंट व्यापारी को डिलीवरी करने आया था अज्ञात व्यक्ति
केक बॉक्स में रखे इस टाइम बम को कोई अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार की शाम लेडिज गारमेंट व्यापारी को डिलीवरी करने आया था। लेकिन उस व्यापारी ने यह कहते हुए लेने से इंकार क्र दिया कि उसने कोई सामान नहीं मंगाया। इस पर वह अज्ञात व्यक्ति जवाहर नगर में पंचवटी सर्किल के पास बम को नाले के पास फेंक गया।
जांच में सामने आया है कि जिस बिजनेसमैन के पास यह पार्सल भेजा गया उसके साथ फिरौती के लिए धमकी भरा लेटर भी था। बिजनेसमैन ने कोई ऑर्डर नहीं देने की बात बोल कर पार्सल नहीं लिया। तब डिलीवरी वाले लड़के ने नाले के पास ही केक बॉक्स को पटक दिया था। डिलीवरी मैन ई-रिक्शे पर आया था। अज्ञात शख्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
तार, टाइमर, क्लाॅक और अन्य उपकरण जुड़े हुए
केक बॉक्स में टाइमर लगा हुआ था। जैसे ही केक बॉक्स को खोल कर देखा तो लोगों के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जवाहर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बीडीएस टीम और डॉग स्कॉयड टीम को बुलाया गया। केक बॉक्स में एक टाइमर लगा हुआ था और चार वॉयर लगी हुई थी। आपस में तारों को कनेक्ट कर रखा था। उसमें केक का भी कुछ हिस्सा रखा गया है। पुलिस ने देर रात इसे बरामद किया और उसके बाद इसे थाना क्षेत्र के पिछले हिस्से में रखवा दिया। आज सवेरे इसे बीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया।
डॉग स्कॉयड टीम और पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज से पता लगा रही है कि बम को किसने रखा था और कहां से लाया गया था। व्यापारी को पार्सल किसने भेजा था। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आपको बता दें कि जयपुर में 4 दिन के बाद इंडिया-न्यूजीलैंड मैच मैच है। बम मिलने के बाद पुलिस की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि