भाजपा ने राजस्थान में बदले जिला प्रभारी और सह-प्रभारी, निकाय और पंचायत राज चुनाव के नतीजों के बाद उठाया कदम

जयपुर 

राजस्थान में निकाय और पंचायत राज चुनाव के नतीजों के विश्लेषण के बाद भाजपा ने 19 जिलों में अपने प्रभारी बदल दिए। इसके साथ ही नौ जिलों में नए सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। बताया गया कि निकाय और पंचायत राज चुनाव के नतीजों के विश्लेषण के बाद दी गई एक रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने पार्टी संगठन में यह बदलाव किए हैं।

इन्हें सौंपा गया जिम्मा
जयपुर शहर में वरिष्ठ नेता नारायण पंचारिया प्रभारी और नरेश बंसल सह प्रभारी बनाए गए हैं। पहले जयपुर में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत प्रभारी थे। जयपुर दक्षिण में पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम को प्रभारी और विमल अग्रवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत अब बाड़मेर के प्रभारी होंगे जबकि उनके साथ सह-प्रभारी नथमल पालीवाल को बनाया गयाहै। हनुमानगढ़ में गुमान सिंह राजपुरोहित प्रभारी लगाए गए हैं।

झुंझुनू में गोवर्धन वर्मा, दौसा में शैलेंद्र भार्गव, भरतपुर में बनवारी लाल सिंघल, अजमेर शहर में वीरमदेव जैसास, भीलवाड़ा में रतन लाल गाड़री, जोधपुर देहात दक्षिण में विधायक जोगेश्वर गर्ग, जालोर में महेंद्र बोहरा, जैसलमेर में रामस्वरूप मेघवाल, बांसवाड़ा में दिनेश भट्ट को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

विधायक अमृतलाल मीणा को डूंगरपुर, कोटा शहर में प्रदेश सचिव जितेंद्र गोठवाल और कोटा देहात में शंकरलाल, राजसमंद में वीरेंद्र चौहान, बूंदी में आनंद गर्ग को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इनको बनाया सहप्रभारी
जयपुर शहर में नरेश बंसल, जयपुर दक्षिण में विमल अग्रवाल, दौसा में मोहन मोरवाल, भरतपुर में गोवर्धन जादौन, धौलपुर में लोकेश चतुर्वेदी, बाड़मेर में नथमल पालीवाल, बांसवाड़ा में बाबूलाल खराड़ी, डूंगरपुर में कमलेश पुरोहित, कोटा शहर में श्याम शर्मा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?