GST सुधारों की भरतपुर व्यापार महासंघ ने की सराहना | व्यापारियों और आमजन को बड़ी राहत का कदम बताया

भरतपुर 

केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए बदलावों का भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने खुले दिल से स्वागत किया। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह सुधार न केवल व्यापारियों बल्कि आमजन के लिए भी राहत भरे हैं।

जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से व्यापार जगत सरलीकरण की मांग कर रहा था और अब सरकार ने वस्तुओं को 4 की जगह केवल 2 स्लैब में समेटकर बड़ा कदम उठाया है।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने इसे ऐतिहासिक सुधार बताते हुए कहा कि इससे व्यापारियों का बोझ कम होगा और कारोबार सुगम होगा।

कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने इस कदम को काबिले तारीफ बताते हुए कहा कि इसमें और सरलीकरण की गुंजाइश है, जिससे व्यापारियों को और सहूलियत मिलेगी।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने कहा कि सरकार ने हेल्थ सेक्टर के सामान पर जीएसटी कम कर आमजन को बड़ी राहत दी है। खासकर हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी शून्य करना बेहद सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि कोल्ड ड्रिंक्स पर 40% टैक्स लगाना सही फैसला है क्योंकि अधिकांश कंपनियां अमेरिकी हैं और यह अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का जवाब है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भारत में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दें।

व्यापार महासंघ ने साथ ही सरकार से मांग की है कि मौजूदा मंदी और ऑनलाइन व्यापार के दौर में खुदरा व्यापारियों को राहत देने वाली योजनाएं और लाई जाएं ताकि व्यापारी मजबूती से डटे रह सकें।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

GST Council की बैठक में पहले दिन ही सबसे बड़ा फैसला, खत्म हुए चार स्लैब, जेब में राहत | जानिए अब दो रेट वाला जीएसटी सिस्टम कब से होगा लागू

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें