भरतपुर
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एसआर क्रिकेट एकेडमी भरतपुर पर ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आगाज हुआ। एसबीआई बैंक के रीजनल हेड राकेश चौहान, जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अतुल मित्तल एवं भाजपा नेता व युवा उद्योगपति त्रिलोकीनाथ शर्मा विशिष्ट अतिथि थे।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इस कैम्प में कुल 176 रजिस्ट्रेशन हुये हैं। कैम्प के सभी खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ द्वारा अल्पाहार एवं खेल सामग्री की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंनेबताया कि बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कोच शरद जोशी व सिद्धार्थ जोशी विशेष रूप से खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए उपस्थित रहे।
तिवारी के अनुसार कैम्प में प्रतिदिन सुबह 6 से 9:30 बजे तक फिटनेस एवं फील्डिंग सेशन होगा तथा 4 बजे से और रात्रि 9 बजे तक बैटिंग, बॉलिंग एवं क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी तथा 19 तारीख़ को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेन्द्र खन्ना भी विशेष रूप से खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, सदस्य राजेश गुप्ता, बीनू सिंह, अवदेश खटाना, मंगल सिंह, रवि, देवेंद्र सिंह, कालू, सियाराम, लंकेश, सूरज शर्मा, नरेश खत्री, देवश सिंह, बच्चन सिंह, वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया और उमेश शर्मा उपस्थित रहे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पुलिस से घिरे गैंगस्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
