भरतपुर के क्रिकेट इतिहास में बड़ा मुकाम | रणजी ट्रॉफी कैंप में पहली बार एक साथ तीन खिलाड़ियों का चयन

भरतपुर 

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा रणजी ट्रॉफी के लिए सीनियर टीम चयन को लेकर लगाए जा रहे रणजी ट्रॉफी कैंप में भरतपुर ज़िले ने इतिहास रच दिया है। पहली बार जिले से एक साथ तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा, लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर आकाश सिंह और राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज अव्यांश सिंह को कैंप के लिए चुना गया है। यह कैंप 5 सितंबर से राजसमंद के मिराज क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें पूरे राजस्थान से 30 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

इन तीनों खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं और राजस्थान की सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

  • आकाश सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल खेल चुके हैं।

  • कार्तिक शर्मा ने पिछले वर्ष रणजी ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

  • अव्यांश सिंह अंडर-23 राजस्थान टीम में खेल चुके हैं।

चयन की घोषणा के बाद जिला क्रिकेट संघ कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राज कुमार जैन, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित नाहर सिंह, बीनू सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, ज्ञानू जघीना, जीतेंद्र गुर्जर, राहुल लोहिया, पावन कौंतये, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, अवदेश खटाना, रूपेंद्र मोहन, देवेंद्र सिंह कालू, गौरव फ़ौजदार एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि मौजूद रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आधी रात राजस्थान में डकैतों का तांडव | मेडिकल व्यापारी का परिवार बंधक, एक करोड़ का सोना-चांदी और कैश लूटकर डकैत फरार

‘समस्याएं और ट्रैफिक’

GST Council की बैठक में पहले दिन ही सबसे बड़ा फैसला, खत्म हुए चार स्लैब, जेब में राहत | जानिए अब दो रेट वाला जीएसटी सिस्टम कब से होगा लागू

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें