भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के वेट लिफ्टिंग कोच और राजस्थान वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन (Rajasthan Weight Lifting Association) के अध्यक्ष मनीषभान सिंह ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया (राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग फेडरेशन) ने उन्हें नेपाल की राजधानी काठमांडू में 15 से 17 अगस्त 2025 तक होने वाली ऐशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।
राजस्थान पावर लिफ्टिंग टीम के मैनेजर संजीव चीनिया ने बताया कि मनीषभान सिंह न केवल कोच की भूमिका निभाएंगे, बल्कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रैफरी के रूप में भी उतरेंगे। खास बात यह है कि वे मास्टर्स वर्ग में 85 किलो भार वर्ग में खुद भी भारत की चुनौती पेश करेंगे। यानी, एक ही मंच पर कोच, रैफरी और खिलाड़ी — तीनों जिम्मेदारियां निभाने का मौका उन्हें मिलेगा।
उनकी इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए गर्व जताया है। खेल जगत का मानना है कि मनीषभान की यह उपलब्धि न केवल भरतपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए प्रेरणा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें