भरतपुर में थाने के बाथरूम से निकली सनसनी | ड्यूटी से गायब हेडकांस्टेबल मिला मृत

रूपवास (भरतपुर )

भरतपुर (Bharatpur) जिले के रूपबास (Rupwas) थाना परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के पीछे बने क्वार्टर के बाथरूम से हेडकांस्टेबल बदन सिंह (45) का शव मिला। अचानक हुई इस घटना से थाना परिसर में सन्नाटा पसर गया और साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध रह गए। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें उपजिला चिकित्सालय रूपबास पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

 हाल ही में हुआ था तबादला

एडिशनल एसपी बयाना हरीराम ने बताया कि मृतक हेडकांस्टेबल बदन सिंह, निवासी दौलतपुर थाना चिकसाना का हाल ही में बयाना से रूपबास थाने पर तबादला हुआ था। बुधवार को जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुँचे तो पुलिसकर्मियों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उनका शव क्वार्टर के बाथरूम में मिला।

मानसिक तनाव से जूझ रहे थे

परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बदन सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से गुजर रहे थे। इसी कारण वे पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक दबाव के चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी हरिराम ने बताया कि मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं इस मौत के पीछे कोई और वजह तो नहीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में कोचिंग साम्राज्य पर कसा शिकंजा | अब फीस लौटाने से लेकर संपत्ति जब्ती तक सख्त नियम, जानें क्या किए गए प्रावधान

जयपुर में 400 साल पुराने मंदिर चोरी का खुलासा | मूर्तियां और नकदी उड़ाने वाले 4 चोर दौसा से गिरफ्तार

राजस्थान में हिला टैक्स चोरी का साम्राज्य | रियल एस्टेट और पान मसाला साम्राज्य पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, उजागर हुए काले सौदों के राज़

बेटे की बेबसी, अफसर की रिश्वतखोरी | बैंक में 10 लाख अटकाए, सीबीआई ने सीनियर मैनेजर को 2 लाख लेते धर दबोचा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें