भरतपुर
रामेश्वरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय, भरतपुर में सोमवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर इको क्लब के तत्वावधान में बीज प्रकीर्णन एवं रोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मधु शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि हरियाली की ओर एक सामूहिक और सजग कदम था, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण का संदेश देता है।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मधु शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज एक वैश्विक चुनौती है, और इसके समाधान के लिए अधिकाधिक पौधारोपण कर हमें आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाना होगा।
अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर ने अभियान की विशेषता बताते हुए कहा कि बीज प्रकीर्णन का उद्देश्य है प्राकृतिक रूप से वृक्षों का विकास, जिससे हरित क्षेत्र का दायरा बढ़ेगा।

इको क्लब प्रभारी डॉ. अंजू पाठक ने जनसंख्या वृद्धि, औद्योगीकरण और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन को प्रकृति के संकट का मूल कारण बताते हुए कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें बड़ा होने तक संरक्षित करना भी प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्राओं ने मिलकर आम, जामुन, लीची, नीम, कदम्ब, अशोक, करंज, मीठा नीम, नींबू, फालसे आदि के बीजों का संग्रह किया और उन्हें महाविद्यालय परिसर, खेल मैदान तथा परिक्रमा मार्ग में प्रकीर्णित किया।
इस अभियान में इको क्लब के सक्रिय सदस्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, जगदीश, जयराम, डॉ. भरतभूषण, डॉ. पूजा ने भरपूर सहयोग दिया।इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. लालाशंकर गयावाल, डॉ. अलका गोयल, डॉ. सरोज, श्री दीवान सिंह, डॉ. नटवर सिंह, विनय खण्डेलवाल, देवेन्द्र कुमार गहलोत, श्रीमती अंशु गुप्ता, निशान्त सिंह चौहान, श्रीमती सन्तोष, सुश्री अंशुलता बंसल, सुश्री प्रीति मौर्य, सुश्री प्रिया शर्मा और वीरेन्द्र पाल टांक समेत सभी मंत्रालयिक कर्मचारी एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें