भरतपुर (Bharatpur) में प्रयास संस्था (Prayas) द्वारा आयोजित दिव्यांग फैशन एवं टैलेंट शो में देशभर से 100 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जल्द होगा इंटरनेशनल शो।
भरतपुर (संजीव चीनिया )
भरतपुर की प्रयास संस्था के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग फैशन एवं टैलेंट शो ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी शारीरिक सीमा की मोहताज नहीं होती। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 100 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया और रैंप व मंच पर अपनी कला, आत्मविश्वास और जज़्बे से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में आगरा से पहुंचे बोबी गोला और शमीना ने बताया कि यह दिव्यांग फैशन शो ऐसा मंच है, जहां दिव्यांगजन खुलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था का यह आयोजन दिव्यांगों के लिए समाज में पहचान और आत्मसम्मान दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
शो के दौरान कई दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से तालियां बटोरीं और यह संदेश दिया कि अवसर मिलने पर वे किसी से कम नहीं हैं। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना और उनकी छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना रहा।
संस्था की अध्यक्ष अंजू मित्तल ने बताया कि यह आयोजन न केवल दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने जानकारी दी कि भविष्य में भरतपुर में जल्द ही एक इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन एवं टैलेंट शो आयोजित करने की योजना है, ताकि दिव्यांग प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
