भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) जिले के भुसावर (Bhusawar) में खेड़ली मोड़ थाना इलाके में शनिवार दोपहर तेज़ रफ़्तार एक बार फिर कहर बनकर टूटी। यूपी की आगरा डिपो की रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़े बबूल के पेड़ से बुरी तरह जा भिड़ी। बस में कुल 70 यात्री सवार थे, जिनमें 30 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज महुआ अस्पताल में चल रहा है।
घटना कैसे हुई
दोपहर करीब 2 बजे जयपुर (Jaipur) से आगरा(Agra) जा रही यूपी रोडवेज की बस जब भुसावर क्षेत्र के खेड़ली मोड़ के पास पहुंची, तभी अचानक ड्राइवर का बस पर नियंत्रण टूट गया। बस तेज़ी से सड़क किनारे लुढ़की और बबूल के पेड़ से टकराते हुए उसे चीरकर आगे निकल गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। बस रुकते ही अंदर चीख-पुकार मच गई।
राहगीरों और आस-पास के लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और राहत कार्य
खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 7 एम्बुलेंस मंगवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
30 घायल महुआ अस्पताल में भर्ती
5 गंभीर घायल जयपुर रेफर
ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक आशंका ओवरस्पीड की बताई जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
