भरतपुर
भरतपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग तथा सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन लोहागढ़ स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
समापन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार संजीव चिनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय शर्मा (सहायक विकास अधिकारी, पंचायत समिति), अभिषेक पवार (इंटरनेशनल सॉफ्टबॉल कोच) और रमेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष श्रीमती रेनू लवानिया तथा अशोक शर्मा ने की।
पुरस्कार वितरण में भरतपुर बैडमिंटन संघ एवं जन चेतना मंच से अतुल मित्तल और पुनीत गोयल, तथा प्रयास संस्था से अंजू मित्तल और शिव का गोल सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन संघ के कोषाध्यक्ष एवं बैडमिंटन कोच दीपक शर्मा द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक ध्रुव भारद्वाज, मुख्य निर्णायक दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह, रॉबर्ट, उमेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। अंत में संघ अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सभी अतिथियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
