भरतपुर
संजीव चीनिया
भरतपुर के युवा ओपनर और राइट हैंड बैट्समैन अव्यांश सिंह ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से जिला ही नहीं, पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए अव्यांश का राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि राजस्थान टीम के सभी वनडे मुकाबले अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं। बचे हुए तीन मैचों के लिए अव्यांश को टीम में जगह दी गई है।
चैलेंजर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन
अव्यांश ने हाल ही में राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। कई मैचों में स्थिरता और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और इसी मजबूत प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन पक्का हुआ।
सचिव तिवारी ने बताया कि अव्यांश इससे पहले भी राजस्थान की अंडर-23 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं, वे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की डोमेस्टिक लीग में प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैं, जहां उनकी तकनीक और मैच टेंपरामेंट की खूब सराहना हुई है।
जिला क्रिकेट संघ में जश्न का माहौल
अव्यांश के चयन की खबर मिलते ही जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाकर खुशी ज़ाहिर की। सभी ने अव्यांश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विष्णु लोहिया, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, भरत तिवारी, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, वीनू सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, अवदेश खटाना, जीतेन्द्र गुर्जर, उत्तम शर्मा, नाहर सिंह पैंगोर, अमित सिंह, गिरीश शर्मा, ज्ञानू जघीना, दीपू चोकीपुरा, टीटू वकील, राहुल लोहिया, सुमित अरोड़ा, गौरव फ़ौजदार, विशाल तिवारी, पवन कैतेय, देवेंद्र सिंह कालू, रूपेन्द्र मोहन उपस्थित रहे।
चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम, पंकज गोयल और वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
