भरतपुर में अन्नकूट महोत्सव: भजन-सत्संग में झूम उठे लोग

भरतपुर 

भरतपुर के वार्ड 43 स्थित दक्षिणेश्वर प्राचीन हनुमान मंदिर पार्क ए ब्लॉक जवाहर नगर में चल रहा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम अन्नकूट प्रसादी के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर हुए भजन-सत्संग में लोग झूम उठे और जमकर थिरके।

मंदिर कमेटी द्वारा मन्दिर प्रांगण में शाम को महाआरती और  सत्संग के साथ सुंदरकांड पाठ किया और पौषबड़ा प्रसादी का वितरण हुआ। इसमें भजनों में मुग्ध लोगों ने नृत्य कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। अन्नकूट प्रसादी में लोगों ने जमकर आनंद लिया।

इस मौके पर स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग ने भी प्रसादी का आनंद लिया। मंदिर कमेटी और वार्ड पार्षद  दीपक मुदगल ने मंत्री डा. सुभाष गर्ग का स्वागत किया। स्थानीय पार्षद और लोगों ने सड़क निर्माण, वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मंत्री द्वारा शीघ्र निवारण हेतु आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सुरेश गर्ग, रामदयाल शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, नरेंद्र गर्ग, विवेक भारद्वाज, तरुण भारद्वाज, अवधेश सक्सेना, जगन्नाथ झा, एम पी मीना, शिवराम यादव, बाबूलाल शर्मा, राहुल जैन, अशोक बंसल, हरीश पंडा, मदन मोहन शर्मा और  शहर के मीडियाकर्मीयों सहित महिला व बच्चे उपस्थित रहे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?