भरतपुर के आकाश सिंह की बड़ी उड़ान; विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान सीनियर टीम में चयन, जिले में जश्न

भरतपुर (Bharatpur) के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर आकाश सिंह (Akash Singh) का विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 (Vijay Hazare Trophy) के लिए राजस्थान सीनियर क्रिकेट टीम में चयन, अहमदाबाद में 24 दिसंबर से होगा टूर्नामेंट।

भरतपुर। बीसीसीआई द्वारा 24 दिसंबर से गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित की जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले के होनहार लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर आकाश सिंह का राजस्थान की 15 सदस्यीय सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, झारखंड, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी की टीमें भाग लेंगी। आकाश सिंह का चयन उनके हालिया शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी एवं राज्य की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रभावशाली गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

रेल यात्रियों पर महंगाई की मार; 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट महंगे, लंबी दूरी का सफर अब जेब पर पड़ेगा भारी

आकाश सिंह इससे पहले भी रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल चुके हैं और पिछले चार वर्षों से आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा रहे हैं। वर्तमान में वे आईपीएल की लखनऊ जॉइंट्स टीम के सदस्य हैं, जिसने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है।

आकाश के चयन की खबर मिलते ही जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिठाइयां बांटी, एक-दूसरे को माला पहनाकर बधाई दी और आकाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खाकी पर कालिख, साइबर क्राइम के नाम पर वसूली | राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, हरियाणा पुलिस की टीम 6 लाख नकद के साथ दबोची गई

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता व भारत कुमार, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, चयनकर्ता, वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

खाकी पर कालिख, साइबर क्राइम के नाम पर वसूली | राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, हरियाणा पुलिस की टीम 6 लाख नकद के साथ दबोची गई

रेल यात्रियों पर महंगाई की मार; 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट महंगे, लंबी दूरी का सफर अब जेब पर पड़ेगा भारी

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।