बाड़मेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर 

पश्चिमी सीमा के उत्तललाई एयर स्टेशन का मिग-21 बुधवार शाम करीब 5.30 बजे नियमित उड़ान के दौरान अनियंत्रित होकर मातासर गांव से 500 मीटर दूर एक ढाणी पर गिर गया, गनीमत रही कि ढाणी में रहवासी पांचों सदस्य बाहर थे। एयरफोर्स ने प्लेन क्रैश होने पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

एयरफोर्स के मुताबिक, हादसा बुधवार को शाम 5.30 बजे भूरटिया गांव में हुआ। फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन एक झोपड़ी पर जा गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। विमान के परखच्चे करीब एक किलोमीटर दूरी तक गिरे और ढाणी धूं-धूं कर जल गई।

क्रैश हुए मिग 21 फाइटर का पायलट हादसे की जगह से एक किलोमीटर दूर नवजी का पाना गांव के पास मिला। स्थानीय लोगों ने उसे संभाला और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल को सील कर दिया है। एयरफोर्स की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

1963 से है मिग 21
1963 में वायुसेना ने मिग 21 को बेड़े में शामिल किया। लगातार हर साल दुर्घटनाएं हुई है। पिछले सालों में यह आंकड़ा प्रतिवर्ष 2 से तीन दुर्घटना का है। 21 मई 2021 को पंजाब के मोगा में मिग क्रेस हुआ था जिसमें पायलट की मृत्यु हुई थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?