भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चाचा भतीजे को ट्रेलर ने कुचला, भतीजे की मौत

भरतपुर 

भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। एक ट्रेलर ने चाचा-भतीजे को उस समय रौंद दिया जब वे दोनों सरसों पिराने के लिए एक मिल पर जा रहे थे। इस हादसे में भतीजे की मौके पर हे मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा रूपवास थाना इलाके में हुआ। इसी थाने के गांव ओडेल गद्दी निवासी नईम और उसका भतीजा अयान बाइक से सरसों से तेल निकलवाने के लिए रूपवास आ रहे थे। रूपवास में जाते समय धौलपुर भरतपुर रोड पर सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। जिसमें अयान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका चाचा नईम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके चाचा नईम की हालत गंभीर होने के कारण भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना होते ही ट्रेलर चालक मौके पर ही ट्रेलर को छोड़ भाग गया। घटना के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने रूपवास थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। अयान के शव को ट्रेलर के नीचे से निकाल कर रूपवास अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर ट्रेलर के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?