तहसील में एसीबी का छापा | तहसीलदार का रीडर 18,500 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, तहसीलदार मौके से फरार

सवाई माधोपुर के बरनाला तहसील कार्यालय में एसीबी ने रीडर कुलदीप सिंह को 18,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। दानपत्र रजिस्ट्री के लिए कुल 28,500 रुपये की घूस मांगी गई थी। एसीबी की टीमें फरार तहसीलदार की तलाश में जुटी हैं।
ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’

सवाईमाधोपुर 

सवाई माधोपुर के बरनाला तहसील कार्यालय में आज भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के रीडर कुलदीप सिंह को 18,500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी को शिकायत मिली थी कि तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता दानपत्र से संबंधित रजिस्ट्री कराने के एवज में 28,500 रुपये की घूस मांग रहे थे — और यह रकम रीडर के जरिए ली जा रही थी।

तहसीलदार मौके से फरार, फोन भी स्विच ऑफ

जैसे ही रीडर की गिरफ्तारी हुई, मौके पर मौजूद तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता कार्यालय से भाग निकले। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने में आया है। एसीबी टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

एसीबी के एएसपी ज्ञानचंद चौधरी ने बताया कि परिवादी के पिता द्वारा दी गई कृषि भूमि की रजिस्ट्री पत्नी के नाम कराने के बदले तहसीलदार ने रीडर के माध्यम से 28,500 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

  • 10,000 रुपये पहले ही ई-मित्र दुकान पर ‘ऑनलाइन चालान’ के नाम पर जमा करवा लिए गए थे।

  • बाकी 18,500 रुपये रजिस्ट्री के दिन नकद देने थे।

जैसे ही रिश्वत ली… एसीबी की टीम ने दबोचा

आज रजिस्ट्री के समय कुलदीप सिंह ने तहसीलदार से फोन पर बात करने के बाद परिवादी से 18,500 रुपये नकद लिए। उसी समय एसीबी टीम ने तहसील कार्यालय में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की भनक मिलते ही तहसीलदार भाग निकले।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे: 89 की उम्र में बुझा बॉलीवुड का सबसे चमकीला सितारा | विले पार्ले में अमिताभ-सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, PM मोदी बोले—’एक युग का अंत’

आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI

राजस्थान में कांग्रेस का महा-रीशफल | 45 नए जिलाध्यक्ष, बड़े नामों की एंट्री, कई पुराने समीकरण ढहे, यहां देखें पूरी लिस्ट

PCI ने खोला फार्मासिस्ट्स के लिए बड़ा दरवाज़ा | पहली बार बनेगा स्वतंत्र कैडर, पदनाम होगा ‘Pharmacy Officer’

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।