भरतपुर जिले में मिले 20 कोरोना संक्रमित, सेना के दो जवान भी आए पॉजिटिव, यहां जानें जिले में कहां कितने मिले केस

भरतपुर 

भरतपुर जिले में मंगलवार को बीस कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सेना के दो जवान भी शामिल हैं । इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इनमें में एक मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट का है।

सेवर आर्मी यूनिट में होगी सैम्पलिंग
आज सेवर आर्मी यूनिट के 2 जवान भी संक्रमित मिले हैं। इसे देखते हुए अब यूनिट में सैंपलिंग की जाएगी।

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार भरतपुर जिले में जो कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं उनकी ओमिक्रॉन की भी जांच की जाएगी। इसके लिए  सभी पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाएंगे। अब चिकित्सा विभाग सभी की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकालकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करेगा।

भरतपुर जिले में कहां-कहां कितने मिले
भरतपुर शहर के बसंत बिहार कॉलोनी में 1, आर्मी यूनिट में 2, रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस के सामने 1, सुभाष नगर में 1, कृष्णा नगर में 1, नदबई थाना इलाके में 1, रूपवास थाना इलाके में 2, सेवर में 1, गोवर्धन गेट पर 1, लक्ष्मी नगर पुलिस लाइन पर 1, भुसावर थाना इलाके में 3, बयाना थाना इलाके में 1, कुम्हेर थाना इलाके में 2, डीग थाना इलाके में 2।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?