ट्रोले ने पुलिस टीम को रौंदा, दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत, दो घायल

टोंक 

राजस्थान के टोंक जिले में नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम के साथ शुक्रवार आधी रात के करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रोले ने पुलिस टीम को रौंद दिया। इससे दो पुलिसकमियों की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टोंक पुलिस में शोक की लहर छा गई

हादसा टोंक जिले में उस समय हुआ जब पुलिस वाहन गश्त पर थे। गश्त के दौरान एक कार की चेकिंग करते समय ट्रोले ने पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रोला को  जब्त कर लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया।

अपहरण की सूचना पर हो रही थी नाकाबंदी
जयपुर से किसी के अपहरण की सूचना के बाद टोंक पुलिस ने नाकाबंदी की थी। अपहरण करने वालों को टोंक की ओर आते देखा गया है। इस पर इलाके की पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। बाजारों और गलियों में गश्त करने के बाद जीप चालक ने पुलिस टीम को जयपुर कोटा हाइवे पर बंबोर पुलिया के नजदीक रोक दिया और वहां पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

पुलिस जीप में पांच पुलिसकर्मी थे जिनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। आधी रात के करीब एक कार उस ओर आती दिखाई दी तो पुलिस टीम ने उसे रोका। महिला पुलिसकर्मी और दो अन्य कांस्टेबल कार चालक को नीचे उतारने के बाद कार की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इसमें महिला पुलिसकर्मी तो ट्रोले और कार के बीच दब गई। वहीं दो अन्य कांस्टेबल भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इधर कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में कांस्टेबल सुमन देवी और बंटी बाज्या की मौत हो गई। दोनों पुलिसकर्मी सदर थाने में तैनात थे। एक अन्य को जयपुर रेफर किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?