भुसावर (बृजेन्द्र व्यास)
भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) की स्थानीय शाखा की ओर से जिला अंधता निवारण समिति व शंकरा आई हाॅस्पीटल जयपुर के सहयोग से प्रकाश चंद मित्तल सेठों की हवेली भुसावर की स्मृति में कस्बे की राधाकृष्ण धर्मशाला में चौदहवां निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रभारी राजेंद्र गर्ग व चंद्रप्रकाश आर्य के नेतृत्व में 119 रोगियों का पंजीयन कर उनके नेत्रों की जांच की गई।
PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?

प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु मित्तल ने बताया कि शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के नेत्र चिकित्सक डा. गर्व एवं चिकित्सकीय टीम परमेश्वरी, जासमीन, अनुराधा, सौरभ व इंचार्ज शुभम द्वारा नेत्रों की समस्या से ग्रस्त 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कुल 119 रोगियों की जांच की गई, जिनमें 62 रोगी मोतियाबिन्द ग्रसित पाये गए, जिन्हें आधुनिक तकनीक द्वारा शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में निःशुल्क माेतियाबिन्द आपरेशन के लिए रवाना किया गया। साथ ही गत शिविर के अंतर्गत आपरेशन हुए 24 रोगियों को निःशुल्क नेत्र दृष्टि चश्में भी वितरित किए गए। शाखा कोषाध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि आपरेशन के लिए जयपुर रवाना किए गए राेगियों के भोजन, आवास एवं परिवहन की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां व चश्मे भी दिए जाएंगे।
शाखा संरक्षक देवकीनंदन सोनी ने बताया कि शाखा का संकल्प मोतियाबिन्द मुक्त हो भुसावर क्षेत्र को साकार करने की दिशा में पूर्व में लगाये गये 13 शिविरों में 493 रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द आपरेशन करवाए जा चुके हैं। शिविर में शाखा के ताराचंद गोयल, नीरज शर्मा, राजेश गोयल, शेरसिंह सैनी, हेमन्त पाण्डेय, विजय अग्रवाल, राजू गर्ग, देवकीनंदन, चंद्रप्रकाश, श्याम सुंदर, बृजेश जिंदल, रमेश गर्ग, आदि का विशेष सहयोग रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?
PNB में सामने आया ₹270 करोड़ का नया घोटाला, शेयरों में हलचल, निवेशकों के उड़ाए होश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें