राजस्थान के डॉक्टर परिवार की कार पंजाब की नहर में डूबी, पांच की मौत

रोपड़ 

पंजाब के रोपड़ में सोमवार को दुखद हादसा हुआ एक निजी बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी जिसके बाद कार सीधा भाखड़ा नहर में जा गिरीइससे राजस्थान के एक डॉक्टर और उसके परिवार के पांच लोगों को मौत हो गई और अभी दो बच्चियां लापता बताई जा रही हैं

पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से कार की खोज शुरू कर दी. वहीं, करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला जा सकासीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस से हादसे की जानकारी मिली है। रींगस CHC में कार्यरत हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनियां, उनकी पत्नी सरिता पूनियां, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनियां का साला राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना की मौत हो गई। डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और उनके साले के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया की नहर में तलाश जारी है।

डॉक्टर और उनके साले का परिवार शिमला व मनाली घूमने के लिए गया था। एक पर्स में मिले कागजों से मृतकों की पहचान की गई। पुलिस के मुताबिक बस का चालक मौके से फरार हो गया है, लेकिन बस को कब्जे में ले लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?