पटरियों पर बिछा पूरा परिवार: मां, बेटा और बेटी की सामूहिक आत्महत्या ने झकझोरा राजस्थान – सुसाइड नोट में दर्ज थी हर सांस की तकलीफ

नागौर 

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले के डेगाना (Degana) कस्बे से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। जयपुर से डेगाना पहुंचे एक ही परिवार की मां, बेटा और बेटी ने देर रात मालगाड़ी के सामने कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस भीषण घटना ने न केवल पुलिस को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

जयपुर में भ्रष्टाचार का महाब्लास्ट; XEN के ठिकानों पर ACB का छापा – ऑडी, स्कॉर्पियो, फार्महाउस, विदेश यात्राएं और करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश

घटना बुधवार रात करीब 11:20 बजे की है, जब चांदारुण रेलवे फाटक के पास 43 वर्षीय शारदा देवी, उनका 22 वर्षीय बेटा निखिल, और 16 वर्षीय बेटी अंशु ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसा इतना भयानक था कि मां और बेटे के सिर धड़ से अलग हो गए, जबकि बेटी की मौत भी मौके पर ही हो गई।

जयपुर से ट्रेन में आए, और डेगाना में हमेशा के लिए रुके
सूत्रों के अनुसार, तीनों मृतक जयपुर से ट्रेन में सवार होकर डेगाना पहुंचे थे। वहां उतरने के बाद वे सीधे चांदारुण फाटक की ओर गए और जैसे ही मालगाड़ी आई, तीनों ने उसके आगे छलांग लगा दी।

सुसाइड नोट में खोली दर्द की दास्तां
मौके से बरामद सुसाइड नोट में महिला शारदा देवी ने अपनी आत्महत्या के पीछे की वजहें लिख छोड़ी हैं। इसमें उसने पति, देवर, ननद और अन्य परिजनों पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। नोट में उल्लेख है कि परिवार पर भारी कर्ज था, घर और गाड़ियों को लेकर तनाव था, और ब्याज पर लिए रुपए चुकाने की आर्थिक असमर्थता ने उन्हें इस खौफनाक कदम की ओर धकेल दिया।

पुलिस जांच में जुटी, हर एंगल से की जा रही पड़ताल
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी प्रभारी पुनाराम नायक, आरपीएफ, और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक परिवार मूलतः चूरू जिले के थिरपाली छोटी गांव का निवासी था, लेकिन वर्तमान में जयपुर में रह रहा था।

पुलिस अब सुसाइड नोट की गहनता से जांच कर रही है और नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू कलह और आर्थिक तंगी से जुड़ा हुआ लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में भ्रष्टाचार का महाब्लास्ट; XEN के ठिकानों पर ACB का छापा – ऑडी, स्कॉर्पियो, फार्महाउस, विदेश यात्राएं और करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश

राजस्थान में RAS अफसर निकला फर्जीवाड़े का बादशाह! SI भर्ती परीक्षा में डमी बनकर दिया था एग्जाम, SOG ने SDM को दबोचा

बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख

छांव की तलाश…

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें