भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे

शिमला 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भयानक भूस्खलन ने मरोतन-घुमारवीं मार्ग पर बस में सवार यात्रियों की जिंदगी छीन ली। झंडूता क्षेत्र के भलू पुल (बल्लू ब्रिज) के पास अचानक हुई मिट्टी और पत्थरों की भीषण गिरावट ने प्राइवेट बस को पूरी तरह दबा दिया, जिसमें अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक मदद की घोषणा की है

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे और बताया जा रहा है कि कई अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि तीन लोग जीवित निकालने में सफलता मिली है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

घटना की भयावहता को झलकाता एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जेसीबी मशीन और स्थानीय लोग मिट्टी-पत्थर हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बस का क्षतिग्रस्त हिस्सा मलबे में आधा दबा हुआ है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर घटना पर गहरा शोक जताया और कहा, “बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों को पूरी मशीनरी तैनात करने और जिले में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।”

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें रातभर राहत कार्यों में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मलबा हटाने और बचाव कार्यों में बाधा न डालें और अफवाहों पर ध्यान न दें। यह हादसा न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में दहशत और शोक की लहरें पैदा कर गया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
बिलासपुर जिले में हुए इस दर्दनाक बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से आर्थिक मदद की घोषणा की है

पीएम मोदी ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद प्रदान की जाएगी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बिलासपुर में हुआ बस हादसा बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित

आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

सुप्रीम कोर्ट में बेकाबू हुआ वकील | CJI की तरफ जूता लेकर दौड़ा, सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें