भाजपा में जाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह! CM पद से इस्तीफा देने के बाद बोले; भविष्य की राजनीति का विकल्प खुला

योगेंद्र गुप्ता 

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में कलह के बाद CM पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह के अब भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान ने भाजपा में उनके शामिल होने को और हवा दे दी है। सूत्र बता रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं  के सम्पर्क में बराबर बने हुए हैं।

शनिवार कैप्टन अमरिंदर सिंह बीस विधायकों और कांग्रेस के ज्यादातर सांसदों के साथ इस्तीफा देने के लिए गवर्नर हाउस पहुंचे तो उस वक्त उनके साथ पत्नी परनीत कौर भी मौजूद थीं। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस आलाकमान पर जमकर बरसे। इस दौरान मीडिया ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से सीधा सवाल किया और पूछा कि क्या वे अब भाजपा में जा रहे हैं? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसका सीधा जवाब दिया और कहा कि उनकी भविष्य की राजनीति का विकल्प खुला हुआ है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की हामी तो नहीं भरी पर इससे इंकार भी नहीं किया। इसलिए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अब भाजपा में जाएंगे।

इस मुस्कराहट का कुछ तो राज है !

पहले ही लिखनी शुरू हो गई थी स्क्रिप्ट
इस बात की संभावना बेहद कम है कि वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अब सबसे बड़ा रास्ता भारतीय जनता पार्टी की तरफ जाता है। जिसका संकेत आज वह मीडिया से बातचीत के दौरान दे चुके हैं। कैप्टन एक बार पहले कह भी चुके हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में नजरअंदाज किए जाने के कारण वे भाजपा में जाने के बारे में सोच रहे थे। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निकटता किसी से छिपी नहीं है। कुछ सप्ताह पहले वे मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। वे अक्सर मोदी के साथ गृहमंत्री शाह से भी मिलते रहते हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन भाजपा की टॉप लीडरशिप से संपर्क कर BJP का दामन थाम सकते हैं। बताया जाता है कि  कैप्टन अमरिंदर सिंह की भविष्य की राजनीति को लेकर तभी से स्क्रिप्ट लिखनी शुरू हो गई थी।

कांग्रेस आलाकमान से उकताए-उकताए से नजर आए
कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस आलाकमान से काफी उकताए हुए और नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था। बीते एक महीने में जिस तरह से तीन बार विधायकों की मीटिंग दिल्ली और पंजाब में बुलाई गई थी, उससे साफ था कि आलाकमान को मुझ पर संदेह है। ऐसे में मैंने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी अब जिसे चाहे सीएम बना सकती है। इसके अलावा उन्होंने भविष्य की राजनीति के विकल्प खुले होने की बात कहकर पार्टी छोड़ने के भी संकेत दे दिए।

नवजोत सिद्धू कबूल नहीं, जो एक मंत्रालय न चला सका
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, उन्हीं ने मेरे खिलाफ सारा माहौल तैयार किया। मैं मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धू को कबूल नहीं करूंगा। जो एक मंत्रालय तो चला न सका, फिर पूरी सरकार क्या चलाएगा। सिद्धू मुख्यमंत्री पद के लिए कैपेबल नहीं हैं। कैप्टन ने कहा कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग जुड़े हुए हैं। मैं उनसे बात करूंगा और फिर आगे के बारे में सोचूंगा।

‘हाईकमान ने मेरा बार-बार अपमान किया’
हाईकमान पर बरसते हुए कैप्टन ने कहा कि बार-बार विधायकों की बैठक बुलाकर साफ हुआ कि कांग्रेस हाईकमान को मुझ पर भरोसा नहीं है। मेरा बार-बार अपमान हुआ है। इस्तीफा देने के बारे में मैंने सुबह ही फैसला कर लिया था। मैंने सोनिया गांधी से बात की और अपना इस्तीफा दे दिया। मैं दिल्ली कम जाता हूं और दूसरे बहुत जाते हैं, इसलिए वो वहां जाकर क्या कहते हैं, मुझे नहीं पता।

पंजाब व पंजाबियों के लिए मजबूती से काम किया
कैप्टन ने कहा कि मैंने पंजाब व पंजाबियों के लिए मजबूती से काम किया। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि कौन सीएम बनता है और कौन क्या बनता है। कैप्टन ने कहा कि मैंने अभी इस्तीफा दिया और राजनीति में किसी तरह की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। भाजपा में शामिल होने पर सीधे सवाल पर कैप्टन ने कहा कि राजनीति में कभी कोई रास्ता बंद नहीं होता।