जयपुर
कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महारैली को लेकर दो दिन पहले पीसीसी पर जो बैठक आयोजित हुई थी उसमें हिस्सा लेने वाले नेताओं में से एक पूर्व शिक्षा मंत्री ब्रज किशोर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें RUHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री शर्मा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा के पुत्र हैं। अब महारैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच इस महारैली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
आपको बता दें कि इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य कई मंत्री व् पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे। ब्रज किशोर शर्मा इस बैठक में आगे से तीसरी पंक्ति में नजर आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द बैठे कई कांग्रेस नेताओं ने बैठक के दौरान मास्क नहीं लगा रखा है। उनके नजदीक बैठे कई नेता तब की तस्वीरों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि उनके जरिये ये संक्रमण कुछ और नेताओं तक भी फैल सकता है।

महारैली के खिलाफ PIL
इस बीच कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को प्रस्तावित महा रैली के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL in Rajasthan High Court) पेश की गई है। जिस पर हाईकोर्ट की खंडपीठ छह दिसंबर को सुनवाई करेगी।
PIL राजेश मूथा की ओर से दायर की गई है। याचिका में मुख्य सचिव, कलेक्टर, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, कांग्रेस पार्टी को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं सहित देशभर से करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
याचिका में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट कई देशों में आ चुका है। यह पुराने वेरियंट से कई गुणा घातक और फैलने वाला है। याचिका में कहा गया कि रैली के आयोजन से कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना है। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के चलते इसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना हो गई है।
ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रैली का आयोजन लोगों की जान कीमत पर किया जा रहा है और यह रैली लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए हाईकोर्ट रैली के आयोजन पर रोक लगाए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा