नई दिल्ली
इस महीने निवेशकों को आईपीओ से कमाई करने का अच्छा मौका मिलना वाला है। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपको इस महीने यानी जुलाई में कई मौके मिलने वाले हैं, क्योंकि जुलाई में करीब 10 आईपीओ लॉन्च होने के लिए कतार में हैं। इसके जरिए कंपनियां लगभग 18 हजार करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं। दरअसल, जुलाई में कुल 10 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। जून महीने में कुल 5 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए थे।
आपको बता दें कि सितंबर 2010 में 15 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए थे। वहीं सितंबर 2020 में 8 कंपनियों ने 7,128 करोड़ रुपए और इस साल मार्च में 9 कंपनियों ने 6,081 करोड़ रुपए जुटाए थे। अब इस जुलाई का यह महीना IPO से गुलजार रहने वाला है।
जुलाई में जिन कंपनियों का ऑफर आएगा वे GR Infra, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, आधार हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम प्रॉपर्टीज, सेवन आइलैंड्स शिपिंग और एमी ऑर्गेनिक्स हैं। जोमाटो, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, AMC और रोलेक्स रिंग्स सहित कम से कम 20 कंपनियों ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं। इन कंपनियों का 40,000 करोड़ रुपए से अधिक हासिल करने का टारगेट है। इनके IPO इसी वर्ष आने की उम्मीद है।
इस महीने का पहला IPO इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GRIL) का 7 जुलाई को ओपन हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 828 से 837 रुपए रखा गया है। इस महीने जोमैटो का सबसे बड़ा इश्यू होगा। जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए का IPO ला रहा है। यह फूड डिलीवरी कंपनी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है किकई कंपनियां अपने क्षेत्र की बाजार लीडर है। ऐसे में उसके आईपीओ के प्रति रुझान तगड़ा रहने वाला है। फिर भी निवेशक किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले उस कंपनी की कारोबारी स्थिति और वित्तीय हालत का आकलन जरूर करें।
इसके अलावा ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस IPO के जरिए 1,800 करोड़ रुपए, क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपए, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपए, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपए, श्रीराम प्रॉपर्टीज 800 करोड़ रुपए, रोलेक्स रिंग्स 600 करोड़ रुपए और तत्व चिंतन फॉर्मा 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
यह होता है IPO
जब भी कोई कंपनी शेयर मार्केट में पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) कहा जाता है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत
- चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
- तेज धमाके से हिली दो मंजिला इमारत | जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल