सवाई माधोपुर
राजस्थान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हुई है। बाइक पर आए तीन बदमाश अम्बेडकर सर्किल स्थित मुख्य डाकघर के कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर बीस लाख रुपए लूट ले गए।
लूट की यह वारदात सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की है जहां पर बाइक सवार तीन बदमाश पोस्ट ऑफिस के कैशियर ब्रज बहादुर शर्मा के साथ मारपीट कर पिस्टल की नोंक पर 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। डाकघर का कैशियर अपनी बाइक से यह राशि एसबीआई में जमा करने जा रहा था।
इस दौरान यूपीएचसी बजरिया परिसर से बैंक जाते समय यूपीएचसी के गेट के पास बाइक पर आए तीन बदमाशों ने कैशियर की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कैशियर बाइक सहित गिर गया। तभी बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर के साथ मारपीट शुरू कर दी और 20 लाख रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
लूट की सूचना के साथ ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा, पुलिस उपाधिक्षक राजवीर सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है। लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जयपुर में कोरोना ब्लास्ट, जानिए देश और प्रदेश का क्या है ताजा हाल
बच्चों के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला
तबादलों से परेशान एक IAS, Tweet कर कुछ इस तरह कसा तंज
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा
बैंक के अंदर नमाज और इफ्तारी, प्रशासन बोला; जांच कराएंगे
इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव