जिला कलेक्टर ने वैर का दौरा कर सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

हलैना (भरतपुर )

भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने  कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार वैर उपखंड का दौरा  कर सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया और ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों  को दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने उपखंड मुख्यालय  पर स्थित पंचायत समिति  के सभागार में वैर  ब्लॉक के समस्त अधिकारियों की  बैठक में कहा कि ब्लॉक के समस्त अधिकारी समय रहते हुए राज्य और  केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्रियान्वित समय पर करते हुए आम जनता को उसका लाभ दिलाएं। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, परिवार नियोजन, नरेगा, पानी, बिजली सड़क व कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना करने  आदि पर जोर देते हुए अधिकारियों से सरकारी कार्यों की पेंडिंग का समय पर निस्तारण करने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति वैर  के अलावा एसडीएम कार्यालय तहसील भवन का भी निरीक्षण किया। उनके साथ वैर एसडीएम मुनि देव यादव, तहसीलदार राजेश मीणा, भुसावर सीओ निहाल सिंह शेखावत,  पंचायत समिति वैर के विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, सहायक अभियंता गोविन्द मीणा, थाना अधिकारी सुमेर सिंह आदि अधिकारी साथ रहे।
क्या वाकई नीलाम हो जाएगी भरतपुर की ऐतिहासिक उत्तरी भारत की सुप्रसिद्ध संस्था हिंदी साहित्य समिति, कौन हैं इसके जिम्मेदार; जानें यहां

भरतपुर में आवारा सांड ने ले ली दिव्यांग बुजुर्ग की जान

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?